सम्मानित नेरी, तुल्याड़ा, गैलाड़ी, सुनारगाँव और देवीसौड़ के देवतुल्य ग्रामवासियों के नाम एक अपील!
सम्मानित नेरी, तुल्याड़ा, गैलाड़ी, सुनारगाँव और देवीसौड़ के देवतुल्य ग्रामवासियों के नाम एक अपील!
मेरे परम आदरणीय सम्मानित मतदाताओं को
सादर प्रणाम।
मैं, भानुप्रिया थपलियाल, आपकी अपनी बेटी, बहन और बहू, तुल्याड़ा वार्ड से क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में आपकी सेवा के लिए आपके समक्ष खड़ी हूँ। मेरे साथ मेरे जीवनसाथी श्री हरीश थपलियाल जी हैं, और हम दोनों के दिल में एक ही संकल्प धधक रहा है – हमारी पवित्र माटी को समृद्ध बनाना, हमारी गौरवशाली संस्कृति को संजोना, और हमारे हर ग्रामवासी के चेहरे पर सुख-समृद्धि की मुस्कान लाना। आपका विश्वास, आपका प्यार, और आपका आशीर्वाद ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।
हमारा क्षेत्र – नेरी, तुल्याड़ा, गैलाड़ी, सुनारगाँव और देवीसौड़ – यह केवल गाँवों का समूह नहीं, बल्कि हमारी आस्था, हमारी परंपराओं और हमारी एकता का प्रतीक है। मैंने आपके हर सुख-दुख को करीब से देखा और महसूस किया है। हमारी धरती में माँ गंगा की पवित्रता और हिमालय की असीम शक्ति बस्ती है, पर मूलभूत सुविधाओं की कमी आज भी हमारे सपनों को पंख लगने से रोक रही है। मैं, आपकी बेटी की तरह, आपके हर दर्द को अपना मानती हूँ और वचन देती हूँ कि यदि आप मुझे अपना आशीर्वाद देंगे, तो मैं दिन-रात एक दीपक की तरह जलकर आपके लिए कार्य करूँगी।
मेरे वादे मेरे दिल की पुकार हैं, जो आपके सपनों और जरूरतों से जन्मे हैं। मैं इन्हें सरकार तक ले जाऊँगी और हर हाल में पूरा करवाऊँगी:
तुल्याड़ा में झूला पुल का निर्माण : हमारे गाँवों को जोड़ने वाला यह पुल हमारी एकता का प्रतीक बनेगा। मैं इसके लिए अथक प्रयास और पैरवी करूँगी।
प्राचीन मंदिरों का संरक्षण और जीर्णोद्धार : नेरी, तुल्याड़ा और सुनारगाँव के मंदिर हमारी आध्यात्मिक धरोहर हैं। इनकी देखभाल मेरी प्राथमिकता होगी।
देवीसौड़ में श्रीमद्भागवत कथा का वार्षिक आयोजन: हमारी सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करने के लिए इस पवित्र आयोजन को हर साल करवाऊँगी।
गैलाड़ी से सुनारगाँव तक पक्की सड़क : आपके आवागमन को सुगम बनाने के लिए सड़क का डामरीकरण सुनिश्चित करूँगी।
सामुदायिक बारात घर का निर्माण : ग्रामीणों की सहमति से एक ऐसा केंद्र बनवाऊँगी, जहाँ हम अपनी खुशियाँ और उत्सव एकसाथ मना सकें।
अनुसूचित जाति समुदाय के लिए कल्याणकारी योजनाएँ : हर जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना मेरा दायित्व होगा।
खुली जनसभाएँ: हर महीने नेरी और तुल्याड़ा में आपकी समस्याएँ सुनने और समाधान के लिए सभाएँ आयोजित करूँगी।
वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान: हमारे बुजुर्गों को हर तीन महीने में डीएम उत्तरकाशी द्वारा सम्मानित करवाऊँगी।
मिनी एम्बुलेंस की व्यवस्था: तुल्याड़ा न्याय पंचायत में आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था करूँगी।
कृषि और पशुपालन में प्रोत्साहन: ग्रामीणों को इन योजनाओं से जोड़कर आत्मनिर्भरता की राह दिखाऊँगी।
ANM सेंटर में महिला डॉक्टर की व्यवस्था: तुल्याड़ा में हमारी बहनों और माताओं के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित करूँगी।
धरासू पावर हाउस का नामकरण: इसे नेरी पावर हाउस के नाम से स्थापित करवाकर हमारी पहचान को गौरव प्रदान करूँगी।
भूस्खलन क्षेत्र पिराड़ा की DPR तैयार करना: सालों से नेरी-तुल्याड़ा के लिए नासूर बना पिराड़ा का ट्रीटमेंट करवाना।।
नेरी-तुल्याड़ा में महिला मंगल दल का गठन: राज्य सरकार महिला मंगल दलों को प्रोत्साहित कर रही है। स्वरोजगार के रूप में महिला मंगल दलों को 10 लाख रूपए की धनराशि दे रही है।
महिलाओं और युवाओं के लिए रोजगार: नेरी, तुल्याड़ा, गैलाड़ी, सुनार गाँव की महिलाओं और युवाओं के लिए अलग-अलग माध्यमों से रोजगार के अवसर पैदा करना।
मेरे प्यारे ग्रामवासियों, यह चुनाव केवल एक पद का नहीं, बल्कि हमारे गाँवों की तकदीर और तस्वीर बदलने का अवसर है। मैं आपकी बेटी, आपकी बहन, आपकी बहू बनकर, आपके हर सुख-दुख में साये की तरह साथ रहूँगी। मेरे पति हरीश थपलियाल जी और मैं, आपके विश्वास को कभी टूटने नहीं देंगे।
आपका एक वोट, हमारी धरती को स्वर्ग बनाने की शुरुआत है।
मुझे अपना आशीर्वाद दें, ताकि हम सब मिलकर अपने गाँवों को समृद्धि, सौहार्द और सम्मान का प्रतीक बनाएँ।
आपकी अपनी
भानुप्रिया थपलियाल
प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य
तुल्याड़ा वार्ड
पट्टी गमरी
विकासखण्ड चिन्यालीसौड़,
जनपद – उत्तरकाशी
निवेदक-हरीश थपलियाल
ग्राम नेरी