उत्तराखंड के हरिद्वार जिला छोड़ शेष 12 जिलों में आज ब्लॉक प्रमुख और जेष्ठ-कनिष्ठ प्रमुख पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गई। आज नामांकन प्रक्रिया का आखिरी दिन था। उत्तरकाशी के चिन्याली सौड़ ब्लॉक की अगर बात करें तो यहां से कुल छह प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किये हैं। बड़ी खबर यह है कि यहां से किसी भी राष्ट्रीय दल के प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है. वहीं, डुंडा विकास खंड में बीजेपी प्रत्याशी राजदीप परमार का निर्विरोध निर्वाचन होना लगभग तय हो चुका है। वहीं भटवाड़ी ब्लॉक में बीजेपी की ममता पंवार का भी निर्विरोध जीत कन्फर्म है।
चिन्यालीसौड़ ब्लॉक में प्रमुख और जेष्ठ-कनिष्ठ प्रमुख पदों के नॉमिनेशन में कांग्रेस, भाजपा और अन्य दलों के उम्मीदवार पूरी तरह नदारद रहे। यह स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। ब्लॉक प्रमुख पद के लिए रणवीर सिंह महंत और मदन नेगी ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। स्थानीय लोगों की माने तो रणवीर महंत लंबे समय से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय हैं। साथ ही मदन नेगी पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह पंवार के निकट माने जाते हैं। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि भले ही रणवीर महंत भाजपा से जुड़ी छवि रखते हैं लेकिन उन्होंने निर्दलीय के रूप में नामांकन किया है। जिससे मुकाबला पूरी तरह निर्दलीयों के बीच सिमट गया है। और रणवीर महंत और मदन नेगी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। रणवीर महंत का दावा है कि उनके पास 34 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से 19 का समर्थन है जिससे उनकी जीत तय मानी जा रही है। वहीं मदन नेगी भी अपनी जीत का दावा कर रहें हैं। सूत्र बताते हैं कि गमरी, दिचली, बिष्ट, दशकी और हातड़ पट्टी वाले चिन्यालीसौड़ ब्लॉक में प्रमुख समेत जेष्ट-कनिष्ठ पदों के लिए 17-17 क्षेत्र पंचायतों के साथ दोनों प्रमुख प्रत्याशी डटे हैं। बहरहाल किस प्रत्याशी का दावा हकीकत में बदलेगा इसकी तस्वीर 14 अगस्त को साफ हो पायेगी।
जेष्ठ प्रमुख पद के लिए पूनम नेगी और श्रीमती असवाल ने पर्चे भरे।कनिष्ठ प्रमुख पद के लिए भानुप्रिया और गणेश नौटियाल ने नामांकन दाखिल किया है। दोनों ही स्थानीय स्तर पर सक्रिय और समर्थक आधार वाले उम्मीदवार हैं।