
पौड़ी। श्रीनगर स्थित देवस्थली पैरा मेडिकल नर्सिंग कॉलेज में शनिवार को दून मेडिकल कॉलेज के पैरामेडिकल विभाग के अंतर्गत प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आईएसआरटी उत्तराखंड स्टेट चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष एवं दून मेडिकल कॉलेज पैरामेडिकल विभाग के वाइस प्रिंसिपल महेंद्र भंडारी पहुँचे।
इस दौरान महेंद्र भंडारी ने पैरामेडिकल छात्रों से भेंट की और रेडियोलॉजी विषय पर विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने अनुभवों और रेडियोलॉजी की उपयोगिता के बारे में मार्गदर्शन देते हुए प्रेरित किया। उनके प्रेरक विचारों ने सभी उपस्थित छात्रों को आगे की पढ़ाई और करियर के लिए प्रोत्साहित किया।
भंडारी ने आगामी परीक्षाओं के लिए पैरामेडिकल विभाग के छात्रों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि समर्पण,लगन और नियमित अध्ययन से विद्यार्थी अपने लक्ष्यों को अवश्य प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों से रूबरू होकर उनके सवालों का जवाब भी दिया, जिससे शैक्षिक चर्चा और भी सार्थक बनी।
इस कार्यक्रम में कॉलेज प्रशासन, विभागीय फैकल्टी तथा पैरामेडिकल छात्रों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। विभागीय कार्यक्रम ने छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाया और भविष्य की दिशा में सकारात्मक संदेश दिया। इस दौरान देवस्थली पैरा मेडिकल नर्सिंग कॉलेज के प्रबंध निदेशक एसपी थपलियाल और प्रधानाचार्य डॉ नीलम थपलियाल उपस्थित रहीं।