
पौड़ी। श्रीनगर के देवस्थली पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज में शुक्रवार सुबह वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह और जोश के साथ “वंदे मातरम” गीत का सामूहिक गायन किया। नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ नीलम थपलियाल ने छात्र-छात्राओं को वंदे मातरम गीत के इतिहास और इसके राष्ट्रीय महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह गीत हमारे देश की आज़ादी और एकता का प्रतीक है, जिसे हमें हमेशा सम्मान के साथ गाना चाहिए। कार्यक्रम में देवस्थली पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज के सभी फैकल्टी और विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और देशभक्ति के इस वातावरण ने सभी के हृदय को गर्व से भर दिया। नर्सिंग कॉलेज के प्रबंध निदेशक शक्ति थपलियाल ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित कर कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारे राष्ट्रीय चेतना, स्वाभिमान और मातृभूमि के प्रति समर्पण का प्रतीक है।