धराली में 14 राज राइफल ने रेस्क्यू ऑपरेशन को उतारे ट्रैकर डॉग्स,ड्रोन…मलबे के ढेर में फंसे लोगों तक पहुंचने के लिए जान की बाजी लगा रहे जवान

 

हरीश थपलियाल टीवी पत्रकार

उत्तरकाशी। धराली गांव में बादल फटने की घटना के बाद हर्षिल में तैनात भारतीय सेना एक बार फिर देवदूत बनकर सामने आई है। 14 राजपुताना राइफल्स के सीओ कर्नल हर्षवर्धन ने खुद 250 जवानों के साथ मोर्चा संभाल रखा है। मंगलवार दोपहर से शुरू हुए राहत और बचाव अभियान में जवान बिना थके, बिना रुके लगातार जुटे हैं।

प्रत्येक नागरिक तक पहुंचना है हमारा लक्ष्य

 

कर्नल हर्षवर्धन ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि जब तक अंतिम नागरिक भी सुरक्षित नहीं निकल जाता, हमारा अभियान जारी रहेगा। उनका नेतृत्व वहां फंसे लोगों के लिए न सिर्फ राहत, बल्कि जिंदा रहने की उम्मीद बन चुका है।

 

ड्रोन, ट्रैकर डॉग्स और मशीनें भी उतरीं मैदान में

हर्षिल क्षेत्र में राहत कार्यों को तेज करने के लिए सेना ने अतिरिक्त कॉलम, ट्रैकर डॉग्स, ड्रोन और भारी मशीनें भेज दी हैं। कीचड़ से अटे पड़े रास्ते और मलबे के ढेर में फंसे लोगों तक पहुंचने के लिए जवान जान की बाजी लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *