अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग, चिन्याली सौड़ में कांग्रेस का प्रदर्शन
उत्तरकाशी। अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर चिन्याली सौड़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सुमन के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए।
प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार पर मामले की निष्पक्ष जांच न कराने का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सुमन ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन अब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल पाया है।
उन्होंने कहा कि जब तक मामले की सीबीआई जांच नहीं कराई जाती, तब तक सच्चाई सामने नहीं आएगी। कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए लगातार संघर्ष करती रहेगी।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार से तुरंत सीबीआई जांच की संस्तुति करने और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, मौके पर प्रशासन और पुलिस बल मौजूद रहा। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जसवीर चौहान एवम व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा नौटियाल प्रदर्शन में उपस्थित रहे।