उत्तराखंड में इस वक्त बारिश के चलते जगह-जगह तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। कहीं घर ढह गए हैं तो कहीं बादल फटे हैं। वहीं कई सड़कों पर मलबों का ढेर आकर जमा हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने सोमवार से लेकर बुधवार तक का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को उत्तराखंड के 9 जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जिसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अगले दो दिन यानी कि मंगलवार और बुदवार को ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा। अगले तीन दिन प्रदेश में बारिश के चलते लैंडस्लाइड और दूसरी तरह की दिक्कत आ सकती है। सरकार ने इस दौरान प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वह पार्ट को हाइकिंग ट्रैकिंग के लिए उच्च हिमालय क्षेत्र में जाने से रोके।
30 जून को देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह जगहों में कुछ जगह भारी से बहुत भारी बारिश के अती तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना है। रेड अलर्ट के साथ ही राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं खराब मौसम के कारण नैनीताल जिले में स्कूल बंद करने का फैसला किया गया है।वहीं 30 जून को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है। नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, देहरादून और हरिद्वार जिले में मॉक ड्रिल होगा. बाढ़ आने पर सर्च एंड रेस्क्यू का मॉक ड्रिल होगा। इसकी निगरानी कंट्रोल रूम से चीफ सेक्रेटरी करेंगे।राज्य के सरकारी,प्राइवेट स्कूल और आंगनबाड़ी में आज छुट्टी की गई है।
Leave a Reply