देवस्थली पी.जी. कॉलेज ऑफ बायोमेडिकल साइंस एंड रिसर्च में जीरो बैलेंस खाते खोलने हेतु शिविर।

पौड़ी,श्रीनगर। सोमवार को देवस्थली पीजी कॉलेज ऑफ बायोमेडिकल साइंस एंड रिसर्च में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मुख्य शाखा श्रीनगर द्वारा छात्रों एवं स्टाफ हेतु खाते खोलने का विशेष शिविर आयोजित किया गया।
शिविर का शुभारंभ प्रवीण दुबे, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक लि. मुख्य शाखा श्रीनगर द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्रों के लिए जीरो बैलेंस खाते, एटीएम सुविधा, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग एवं अन्य सहकारी बैंकिंग सेवाओं की जानकारी दी गई। साथ ही छात्र छात्राओं को ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में बताया है। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को बचत के प्रति जागरूक करना एवं सहकारी बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ना है।
प्रबंधक दुबे ने छात्र छात्राओं को जीरो बैलेंस से सहकारी बैंक में खाता कैसे खोल सकते है। कार्यक्रम में देवस्थली पीजी कॉलेज ऑफ बायोमेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक शक्ति थपलियाल सहित सभी कर्मचारी एवं छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।