उत्तरकाशी। चिन्यालीसौड़ में निर्वाचित हुए ब्लाक प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। तहसीलदार मजिस्ट्रेट समेत प्रशासकीय अधिकारियों की मौजूदगी में शपथ ग्रहण कराई गई।

पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित शपथ गृहण समारोह में बतौर मुख्यतिथि यमुनोत्री के पूर्व विधायक केदार सिंह रावत विशिष्ट मौजूद रहे। इस दौरान तहसीलदार मजिस्ट्रेट अर्पिता गहरवाल ने नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख रणवीर सिंह, कनिष्ठ उप प्रमुख भानुप्रिया थपलियाल समेत चिन्याली सौड़ के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख रणवीर महंत ने अपने सम्बोधन में कहा कि गाँव के अंतिम छोर तक प्रत्येक व्यक्ति के लिए विकास का काम करना मेरा उद्देश्य है। विकासखंड का प्रत्येक व्यक्ति ब्लॉक प्रमुख की भूमिका में रहेगा। मुझसे भी कुछ गलतियां होती है तो सभी लोगों से सहयोग की अपेक्षा रहेगी। मुख्यतिथि पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने विकासखंड के सभी लोगों से अपील कर कहा कि क्षेत्र में विकास के लिए सभी लोग एकजुट हों। हमारी सरकार चाहती है कि पंचायत को मजबूत किया जाना बेहद जरुरी है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि चिन्यालीसौड़ के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शूरवीर रांगड़, न.प. अध्यक्ष मनोज कोहली, मशहूर उद्योगपति कुलानन्द नौटियाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रकाश रमोला, सदस्य जिला पंचायत गमरी शिवराज बिष्ट, पूर्व प्रमुख बिजेंद्र रावत,पूर्व सदस्य जिला पंचायत जोगेंद्र रावत, बीजेपी नेता सुभाष नौटियाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ कृष्णा नौटियाल, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी, स्थानीय कांग्रेसी नेता जसवीर चौहान, सदस्य क्षेत्र पंचायत रणवीर सिंह राणा, पूनम नेगी,संगीता देवी, रीता देवी, मंजू देवी, कृष्णा देवी, मीना देवी,जशोदा देवी, सोनम देवी रणवीर पंवार, प्यार सिंह राणा, कोमल रावत, गजेंद्र रावत, रास बिहारी,वीरेंद्र बर्त्वाल और पीएम श्री रा. ई. का के प्रधानाचार्य रमेश कोहली भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सम्बोधन ग्राम प्रधान बगोड़ी देवराज बिष्ट और सभासद सिद्धार्थ नौटियाल ने किया।
