चिन्यालीसौड़। टिहरी बांध की झील पर गमरी पट्टी के तुल्याड़ा गाँव के समीप पॉवर बोट (नाव) का संचालन रविवार से शुरू हो गया है। पॉवर बोट (नाव) के संचालन पर क्षेत्र के लोगों ने कनिष्ठ प्रमुख भानुप्रिया थपलियाल का आभार जताया।
गौरतलब है कि धरासू -जोगत मोटर मार्ग नेरी, तुल्याड़ा, गैलाड़ी के पास मार्ग बाधित होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। पिछले कई महीनों से स्कूली बच्चों को भी जगह -जगह लैंड स्लाइड की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेक़िन पॉवर बोट (नाव) के संचालन से अब क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। कनिष्ठ प्रमुख भानुप्रिया थपलियाल ने बताया कि तुल्याड़ा, नेरी, गैलाड़ी के ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए पुनर्वास निदेशक एवम डीएम टिहरी नितिका खंडेलवाल को पत्र लिख कर नाव के संचालन के लिए अनुरोध किया गया था जिस पर उन्होंने तत्काल संबधित अधिकारियों को तुल्याड़ा में बोट संचालन के निर्देश दिए।
बोट संचालन के दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शूरवीर रांगड़, व्यापार मंडल अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ कृष्णा नौटियाल, मनोज रावत जसवीर सिंह, हरीश थपलियाल आदि मौजूद रहे।