ग्राम प्रधान देवराज बिष्ट ने अपने खून से लिखकर भेजा कुलपति को मांग पत्र।।
उत्तरकाशी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना एवं आमरण अनशन में आज श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के पूर्व महासंघ अध्यक्ष देवराज बिष्ट अनशन स्थल पर पहुँचे और आंदोलनरत छात्रों को अपना सीधा समर्थन दिया।
इस दौरान उन्होंने छात्रों की आवाज़ को बुलंद करते हुए अपने ही खून से कुलपति को पत्र लिखा, जिसमें महाविद्यालय की लंबित माँगों और छात्रहित के मुद्दों पर तत्काल कार्यवाही की माँग की गई। उनका यह कदम छात्रों की पीड़ा और संघर्ष की गंभीरता का प्रतीक बन गया है।
आंदोलन की प्रमुख माँगें –
एम.ए. संगीत एवं विधि संकाय की स्थापना।
जर्जर भवन का पुनर्निर्माण और जीर्णोद्धार।
परीक्षा परिणामों की तकनीकी त्रुटियों का स्थायी समाधान।
महाविद्यालय को विश्वविद्यालय का कैंपस घोषित करना।

पूर्व महासंघ अध्यक्ष देवराज बिष्ट के इस ऐतिहासिक कदम ने अनशनरत छात्रों का मनोबल और भी ऊँचा कर दिया है।
छात्रों ने दोहराया कि जब तक माँगों पर ठोस कार्यवाही नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।